अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी, बीजपुर, सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के एन.टी.पी.सी. रिहन्द के सी.आई.एस.एफ. द्वारा दूसरी बार गरीबों में अनाज वितरण किया गया जो कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए गरीबो को कुछ राहत मिल सके। शुक्रवार को सी.आई.एस.एफ. रिहंद इकाई ने आसपास के गरीबों में 101 पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण किया।
बता दें कि सी.आई.एस.एफ. रिहंद इकाई के उप समादेष्टा रवि कुमार शर्मा ने अपने जवानों के माध्यम से क्षेत्र के महुवाबारी, सिरसोती आदि गांवों के ऐसे गरीब व दैनिक मजदुरों को चिन्हित करवाया जो वास्तव में भूखमरी के कगार पर पहुंच गए थे। इस पैकेट में मौजूद आटा, चावल, दाल व आलू सहित अन्य खाद्य सामग्री का एक पैकेट तैयार कर बांटा गया। जो लोग खाद्य सामग्री लेने नही पहुंच सके बाद में सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने उनके घर तक खाद्य सामग्री पहुचाई।खाद्य सामग्री पाने वाले ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखने को मिला। आसपास की गरीब महिलाओं ने आभार जताते हुए सी.आई.एस.एफ. के अधिकारियों व जवानों को धन्यवाद दिया।
इस संबंध में उप समादेष्टा रवि कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों व मजदुरों को खाने पीने की समस्या ना हो इसके लिए स्टाफ की मदद से राहत सामग्री का वितरण किया गया है। इस मौके पर उपस्थित सी.आई.एस.एफ. के उप समादेष्टा रवि कुमार, सहायक समादेष्टा देवचंद, ग्राम प्रधान सिरसोती ब्रम्हानंद वर्मा, निरीक्षक बी.बिस्वास, एस के सिंह, आर के गंगवार, निरीक्षक(अग्नि शमन) मनीष कुमार, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, भुनेश कुमार, प्रधान आरक्षक टी सी डेका, अमित कुमार सहित दर्जनों जवान मौजूद रहे।