अन्नपूूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। पुलिस द्वारा 15 हजार का इनामिया, मोबाईल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करके 18 लाख रुपये वाला अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार।
बिते दिनों दिनांक 22.11.2019 को वादिनी नाजरीन पत्नी आबिद अली निवासिनी जंगीरोड ( चन्द्रदीपा ) को0कटरा मीरजापुर के प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0249 / 19 धारा 419 / 420 / 406 भादवि बनाम अहमद रजा खाँ पुत्र मति उल्लाह खां निवासी सी - 3 सर्वोदय नगर थाना गाजीपुर लखनऊ आदि तीन नफर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था जो 27 व्यक्तियो के साथ धोखाघडी करते हुए रिलायन्स जीयो कम्पनी का मोबाईल टावर लगवाने की के नाम पर 1800000 रुपया हङप लिया गया था।
विवेचना के क्रम में उपरोक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन से धारा 467,468,471 भा0द0वि0 की बढोत्तरी करते हुए अभियोग में वांछित अभियुक्त अहमद रजा खाँ आदि उपरोक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त अहमद रजा खां पर 15000 रुपये का इनाम घोषित किया गया। गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में थाना कोतवाली शहर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अहमद रजा खाँ पुत्र मतिउल्लाह निवासी - 3 सर्वोदय नगर थाना गाजीपुर लखनऊ को दिनांक 20.03.2020 को रोडवेज बस स्टैण्ड मीरजापुर के गेट से समय 22. 45 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण- अहमद रजा खाँ पुत्र मतिउल्लाह खा निवासी सी - 3 सर्वोदय नगर थाना गाजीपुर लखनऊ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1-प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र प्रताप यादव थाना को0शहर मीरजापुर। 2-उ0नि0 राधेश्याम यादव थाना को0शहर मीरजापुर। 3-हे0का0 अशोक भारती थाना को0शहर मीरजापुर। 4-का0अवधेश यादव थाना को0शहर मीरजापुर। 5-का0 अनमोल सिंह थाना को0शहर मीरजापुर।