बेतिया(प.चं.) :: सात निश्चित योजना में 3.02 करोड़ की योजनाओं से जल जमावमुक्त होगा शहर :: गरिमा

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार(०३ मार्च)।नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के मुख्यमंन्त्री सात निश्चय नाली -गली योजना के तहत 3.02 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृत कर निविदा जारी कर दी गयी है। इससे नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की कच्ची नाली, गली व पुलियाओं का निर्माण कराया जायेगा।सभापति ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डों की बची हुई कुल 170 योजनाओं को हर हाल में जून से पूर्व 3,02,37,700 रुपये की इन योजनाओं को पूरा कर लेने के सख्त आदेश दिये गये हैं, ताकि इस साल पूरे नगर परिषद क्षेत्र को जल जमावमुक्त बनाया जा सके। इसके साथ ही सभापति ने कहा कि सात निश्चय योजना अंतर्गत 7 करोड़ से भी अधिक की लागत से शहर के विभिन्न नालों के पक्कीकरण का काम कराया जाएगा जो पूर्व से मंजूरी मिल चुकी थी, इस प्रकार करीब 10 करोड़ की लागत वाली सम्बंधित योजनाओं का एक मात्र उदेश्य शहर को पूर्णतया जलजमावमुक्त बनाने का संकल्प है। सभापति ने शहर के लोगों से कहा कि जल निकास में अवरोध को दूर करने में नप प्रशासन की मदद करें। नाले -नालियों या उनके किनारों का दुरुपयोग एक दम नहीं करें। ताकि इनकी साफ सफाई में कोई समस्या नहीं रहे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नालों की मैनुअल सफाई व उड़ाही का अभियान शुरू कर दिया जाएगा। वार्ड न. की राशियां ::  02 Rs. 24,83,7, 03 Rs. 3,05,200/-, 04 Rs. 68,10,500/, 05 Rs. 14,16,800/, 06 Rs. 2,28,800/-, 07 Rs. 10,52,900/, 09 Rs. 2,23,700/, 10 Rs. 2,39,200/, 13 Rs. 2,49,000/, 14 Rs. 3,96,400/, 15 Rs. 8,95,500/, 16 Rs. 2,04,100/, 20 Rs. 5,09,100/, 22 Rs. 3,79,900/, 23 Rs. 1,63,200/, 25 Rs. 20,67,700/, 29 Rs. 15,39,900/, 30 Rs. 9,72,200/, 31 Rs. 44,38,000/, 32 RS. 4,17,000/, 34 Rs. 16,89,400/, 36 RS. 7,94,700/, 38 Rs. 2,18,900/, 39 RS. 25,41,900/- कुुल... 3,02,37,700/ रुपये मात्र।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image