शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। नप सभापति गरिमा सिकारिया ने पीटर इंग्लैंड गारमेंट्स शोरूम का उद्घाटन किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपना शहर ब्राण्डेड उत्पादों की बिक्री का केन्द्र बनने लगा है। आदित्य बिरला ग्रुप के अन्तराष्ट्रीय स्तर वाले ब्रांड 'पीटर इंग्लैंड' के रेडीमेड कपड़ों व फैशन डिजाइनिंग से जुड़े उत्पादों का व्यवस्थित शोरूम बेतिया में खुल जाने से इसके लिये ऑनलाइन खरीदारी के खतरों से बचने के साथ महानगरों में गये बिना ही पीटर इंग्लैंड के उत्पादों की खरीदारी सम्भव हो गयी है।नप सभापति ने कहा कि यह एक उम्दा और अंतराष्ट्रीय ब्रांड है। इसके शोरूम का उद्घाटन करते हुये मुझे बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि वस्त्रों के रूप में यथा सम्भव ब्राण्डेड व मानक गुणवत्तापूर्ण कपड़ों का उपयोग ही करना चाहिए। अपेक्षाकृत कुछ महंगा होने के बावजूद कपड़े दूरगामी तौर पर लाभदायक होते है। मौके पर प्रोपराइटर हरिशंकर कुमार, राजीव कुमार एवं अन्य मौजूद रहे। शोरूम के मालिक राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि हमारे यहां 999 से जींस, 999 से टी शॉट इससे संबंधित अन्य उत्पादक भी मौजूद हैं। शोरूम के पाटनर हरिशंकर ने बताया कि बेतिया में इस तरह की किफायती दर पर ब्रांडेड कपड़े की खरीदारी करना अब आसान हो जाएगा, लोगों को बहुत कम रेंज में जींस पैंट और टी शर्ट आसानी से उपलब्ध हो सकेगा, आने वाले पर्व, होली के अवसर पर बेतिया वासियों के लिए यह सुनहरा मौका होगा
बेतिया(प.चं.) :: गरिमा सिकारीया ने पीटर इंग्लैंड गारमेंट शोरूम का फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन