बेतिया(प.चं.) :: बेतियाराज व राजस्व पर्षद से बेतिया में चार मंदिरों व गुलाबबाग में थीमेटिकपार्क बनाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग : गरिमा

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। नप सभापति गरिमा सिकारिया ने बताया कि बेतिया राज के बहुमूल्य व ऐतिहासिक मंदिर परिसरों को आकर्षक पार्क के रूप में विकसित करने की योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा। नगर विकास एवं आवास विभाग से प्राप्त दिशा ,-निर्देश के आलोक में इसकी एक विस्तृत , महत्वाकांक्षी कार्ययोजना को नप बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गयी है,जिसमें नगर के ऐतिहासिक पियूनीबाग, दुर्गाबाग, हरिवाटिका शिव मंदिर के साथ कालीबाग़ मंदिर के समीपवर्ती भूखण्ड को एक आकर्षक व रमणीक पार्क के रूप में विकसित करने की योजना को स्वीकृति दी गयी है। इन सभी क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की भी योजना है।सभापति ,सिकारिया ने बताया कि इसके अलावें गुलाबबाग में सरकार से स्वीकृत चिल्ड्रेन पार्क को आधुनिक थीमेटिक पार्क में विकसित करने की योजना है। थीमेटिक चिल्ड्रेन पार्क की योजना को नदी से निकलते झरना, सतरंगी फव्वारा के साथ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल,जीवन व हरियाली का थीम बच्चों को समझने में आसानी होने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करने को लेकर गुलाब बाग के चिल्ड्रेन पार्क को विकसित करने की योजना सहित उपरोक्त सभी योजनाओं के डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के साथ आवंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध पत्र विभाग को भेजा जायेगा। सभापति ने बताया कि इन योजनाओं पर अमल से शहर को रमणीक व आकर्षण का केंद्र बनने के साथ बेतिया राज प्रबंधन की उक्त सम्पदा व धरोहर के स्वरूप परिवर्तन से शहरी क्षेत्र का पर्यावरण संरक्षित होने के साथ ही बेतियाराज प्रबंधन के लिये राजस्व प्राप्ति के नए श्रोत के रूप में इन पार्कों का उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image