शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव शिक्षा , नगर विकास विभाग के सचिव, शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में नगर परिषद के क्षेत्र के 32 शिक्षक/ शिक्षिकाओं को उनके कार्य अवहेलना एवं परीक्षा ड्यूटी तथा कॉपी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने तथा बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने के कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अंतर्गत रखा गया है।
यह कार्रवाई बिहार नगर परिषद माध्यमिक /उच्चतर माध्यमिक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2006 एवं समय-समय पर संशोधित नियमावली के आलोक में कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है।
बेतिया(प.चं.) :: 32 शिक्षक/शिक्षिकाओं को कार्य अवहेलना में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किया गया निलंबित