शाहबुद्दीन अहमद, बेतिया (प.चं.), बिहार। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशनफाउंड क !स्वच्छ भारत एवं कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति का लिया गया संकल्प! आज दिनांक 21 मार्च 2020 को 108 वी बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के अमर विभूतियों शहीदों , स्वतंत्रता सेनानियों एवं बिहार के निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बिहार एवं बिहार राज्य के निर्माताओं अतुल्य योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया!
इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉक्टर एजाज अहमद (अधिवक्ता) ने कहा कि आज से 108 वर्ष पूर्व 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य लंबे संघर्ष के बाद अस्तित्व में आया था! देश दुनिया में सामाजिक सौहार्द राष्ट्रीय एकता एवं आपसी भाईचारे का बिहार प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त है !इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यावरणविद अमित कुमार लोहिया ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 शाहनवाज अली एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ नीरज गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता एवं साफ सफाई से ही कोरोना वायरस संक्रमण से मानव जीवन को बचाया जा सकता है! इस दिशा में विश्व समुदाय के साथ हमें भी इस अभियान का हिस्सा बनना है! भारत के प्रत्येक नागरिकों से कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ एवं भारत सरकार का सहयोग कर इस अभियान का हिस्सा बनना है ताकि मानव जीवन को और भी सुरक्षित एवं सुलभ बनाया जा सके!