अनूप श्रीवास्तव, सोनभद्र। रेणुकूट दर्जी मार्केट के पास अधिवक्ता गणेश चौरसिया के द्वारा शिव मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष में सुंदरकांड के साथ-साथ कथा पूजन का कार्यक्रम किया गया जो प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के उपलक्ष में अधिवक्ता गणेश चौरसिया और उनके परिवार तथा स्थानीय लोगों के सहयोग के द्वारा कराया जाता है। कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हैं। प्रत्येक वर्ष यहां पर भंडारा भी किया जाता है। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम होने से लोगोंं मेें उससे और भी उत्साह बढ़ जाता है। सुंदरकांड के उपरांत आरती होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया और उपस्थित भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया।
सोनभद्र :: इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह शिवरात्रि के उपलक्ष में सुंदरकांड के साथ-साथ कथा पूजन का किया गया कार्यक्रम