वरिष्ठ संवाददाता, सुनील कुमार तिवारी, गोरखपुर। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली इलाके के महुली गांव में मां-बेटी ने रविवार को फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। बेटी ग्रेजुएशन की छात्रा थी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि वंदना राय देवी (40) और उनकी बेटी सौम्या उर्फ बुलबुल (18) ने घर पर फंदे से लटकर जान दे दी। एएसपी के मुताबिक दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल खुदकुशी की असल वजह सामने नहीं आई है। घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मां-बेटी का शव मिला है। शव को देखने से लगता है कि दोनों ने खुदकुशी की है। उन्होंने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मृतकों के शरीर पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं पाए गए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद इलाके में सन्नाठा पसरा हुआ है।
संतकबीरनगर :: फंदे से लटकता मिला मां बेटी का शव,इलाके में सनसनी,पुलिस तहकीकात में जुटी