विजय कुमार शर्मा, बिहार, रामगढ़वा। प्रखण्ड के सकरार पंचायत के सकरार मिडिल स्कूल में 23 फरवरी 2020 रविवार को ख्वाब फाउंडेशन एव सकरार पंचायत द्वारा नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसको लेकर इसके संयोजक एवं ज़िला सचिव अरुण कुमार द्वारा सकरार पंचायत में मुखिया एवं वॉलंटियर के साथ बैठक किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए अरुण कुमार ने कहा कि ख्वाब फाउंडेशन एवं सकरार पंचायत द्वारा पहली बार निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह भी बताया कि इस विशाल शिविर में मोतीहारी से सुप्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम आ रही है। बच्चा रोग विशेषज्ञ ,स्त्री रोग विशेषज्ञ,चर्म रोग विशेषज्ञ,दांत रोग विशेषज्ञ के साथ फिजीसीयन एवं सर्जन मौजूद रहेंगे जो गरीब और असहाय मरीजों का निशुल्क जांच और परामर्श देंगे। इस पहल से क्षेत्र के गरीब लोगो का कल्याण हो जाएगा। वही ख्वाब फ़ाउंडेशन के चेयर मैन मुन्ना भाई ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर ख्वाब फ़ाउंडेशन का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जो हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इससे गरीब मरीजो को काफी लाभ मिल जाता है। शिविर के बाद भी ये मरीज डॉ के क्लीनिक पर आकार निशुल्क इलाज करवा लेते है। वही जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सहनी और सकरार. पंचायत के मुखिया जैल सिंह और विशाल कुमार ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में फ्री मेडिकल कंप में जरूरत के मुताबिक फ्री में दवाइयां भी दी जाएगा यह शिविर सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चलेगा। चिकित्सा शिविर में ब्लड भी फ्री में जाँच भी किया जाएगा। शिविर में इलाज करवाने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन चालू हो चुका है।
रामगढ़वा :: ख्वाब फाउंडेशन द्वारा सकरार पंचायत में 23 फरवरी को लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर