विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर रविवार की दोपहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली। जबतक आग विकराल रूप लेती सीएम हाउस के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाते हुए युवक को बचा लिया। युवक की पहचान अभिजीत शर्मा के रूप में हुई है, घटना में उसका हाथ जल गया है। पुलिस ने घायल युवक को हिरासत में ले लिया है, उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गई है। बताया जाता है कि घायल डेंगू से अपनी मौसी के मौत के बाद पीएमसीएच अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा इंसाफ की मांग कर रहा था।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन महीने पहले पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (पीएमसीएच) में एक महिला की मौत डेंगू से हो गई थी। घटना के बाद मृतक के स्वजनों ने उसकी मौत के लिए इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। मौत के बाद जब हंगामा मचा तो मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दिया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
महिला की मौत के बाद उसके परिजन नाराज थे और काफी दिनों से इंसाफ की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि मृतक महिला अभिजीत की रिश्ते में मौसी लगती थी। जब कहीं इंसाफ नहीं मिला तो रविवार को अभिजीत सीएम हाउस के बाहर पहुंच गया। इसके पहले मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मी कुछ समझपाते युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद जबतक उसे बचाया जाता उसका दायां हाथ बुरी तरह से जल गया।
पटना :: सीएम हाउस के बाहर इंसाफ मांगने पहुंचे युवक ने खुद को लगाई आग, बाल-बाल बचा