पटना :: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज 24 फरवरी से होगा शुरु

विजय कुमार शर्मा बिहार, पटना। आज 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र के शुरुआती दौर में सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी व विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद ने सभी सदस्यों से सदन संचालन में सहयोग मांगा है।


गौरतलब है कि सदन के पहले दिन 24 फरवरी को विधानमंडल के सदस्यों के बीच राज्यपाल का अभिभाषण सेंट्रल हॉल में 11.30 बजे होगा। इसी दिन सदन में बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश होगा जबकि शाम चार बजे से छह बजे तक विधानसभा भवन के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सेंट्रल हॉल में ‘दास्तान ए जालिया’ व ‘दास्तान ए चौबोली’ नामक किस्सागोई कार्यक्रम आयोजित होगा।


सुशील मोदी ने बताया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट में वित्त, कृषि व आनुषांगिक क्षेत्र, श्रम, रोजगार व माइग्रेशन, आधारभूत संरचना, ऊर्जा, ग्रामीण व शहरी विकास, बैंकिंग व उसके आनुषांगिक क्षेत्र, मानव विकास तथा बाल विकास पर विशेष अध्ययन प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से आर्थिक सर्वेक्षण के माध्यम से बिहार की आर्थिक स्थिति व विभिन्न क्षेत्रों में विकास की दिशाएं, संभावनाएं व सीमाओं का आकलन किया जाता है। वहीं विपक्ष ने राज्यहित के मुद्दे पर सदन में सरकार को घेरने का ऐलान किया है। सीएए, कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या पर हंगामा तय है। राजद के मुख्य सचेतक ललित यादव ने कहा कि सरकार का रवैया सहयोग का रहेगा तभी सदन बेहतर ढंग से चल सकता है। विपक्ष सहयोग को तैयार है लेकिन सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान न भटकाए। सदन में देश-प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image