विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। 15 फरवरी से बिहार में ट्रैफिक चालान काटने के नियम बदल जाएंगे। राज्य में वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर मैनुअल चालान काटे जाने पर पूरी तरह पाबंदी होगी। जिसके बाद अब नए नियम से पटना सहित पूरे पटना में हैंडहेल्ड डिवाइस से ऑन स्पॉट ई-चालान काटे जाएंगे। अब पेटीएम से भी ट्रैफिक चालान भर सकते हैं।बता दें कि इसकी जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ पुलिस द्वारा ही मैनुअल चालान काटा जाएगा। जुर्माना भरने वाले डेबिट,क्रेडिट कार्ड के अलावा पेटीएम से जुर्माना भर सकते हैं। गुरूवार को सभी जिलों के डीटीओ,एमवीआई और ईएसआई को हैंड हेल्ड डिवाइस की ट्रेनिंग दी गई।अभी पटना में हैंडहेल्ड डिवाइस से चालान काटा जा रहा है।अन्य जिलों में मैनुअल चालान की व्यवस्था है। ई-चालान काटे जाने से हर चालक का रिकॉर्ड सिस्टम में दर्ज होगा।
पटना :: बिहार में पेटीएम से भर सकेंगे ट्रैफिक चालान,जल्द होने जा रहा है कई बड़े बदलाव