विजय कुमार शर्मा बिहार, पटना। बिहार शिक्षकों की हड़ताल को लेकर नीतीश सरकार की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों के बाद हाई और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों ने भी हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है।
बिहार के हाई और प्लस टू स्कूलों के शिक्षक 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इस दौरान स्कूलों में तालाबंदी भी की जाएगी। हड़ताल पर जाने की घोषणा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने की है। हड़ताल से पहले सोमवार को पूरे राज्य में शिक्षक मशाल जुलूस निकालेंगे। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि समान वेतनमान की लेकर अब हाई और प्लस टू स्कूलों के शिक्षक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय और महासचिव शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने एलान करते हुए कहा है कि 25 फरवरी से राज्य के सभी 7200 हाई और प्लस 2 स्कूलों में तालाबंद रहेगा और शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। संघ ने साफ कहा है कि अब सरकार को कोई मोहलत नहीं देंगे।
मालूम हो कि 25 फरवरी से ही राज्य में इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन होना है और अब प्रारम्भिक से लेकर हाई और प्लस 2 स्कूल के शिक्षक उससे दूर रहेंगे फिर समय पर रिजल्ट जारी करना भी चुनौती होगा.शिक्षकों की हड़ताल की घोषणा के बाद बिहार सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के समक्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करना सबसे कठिन हो गया है। इससे पहले शिक्षकों की हड़ताल के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में भी वीक्षण के लिए सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी थी। बिहार सरकार ने शिक्षकों की मांग मांनने की बजाय कार्रवाई वाला रूख अपना रखा है और कई शिक्षकों को अभी तक बर्खास्त करने के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।