विजय कुमार शर्मा, बिहार, नालंदा :: दीपनगर थाना इलाके के ओकनाम गाँव में बीती रात आग से जलकर एक 15 माह के बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी । मृतका चंदा पासवान की पुत्री दिव्या है । परिजनों की माने तो बच्ची कमरे में सोयी थी और परिवार के सदस्य घर में नहीं थे इसी बीच चूहे के द्वारा जलता हुआ दीया गिरा दिया गया जो बच्ची के बिछावन पर गिर गया। जिससे कमरे में आग लग गयी और उसी आग की लपटों में जलकर मासूम की भी मौत हो गयी।
आग लगने पर आस पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की मगर लपटे इतनी तेज थी कि लोगों की हिम्मत नही हुई। किसी तरह लोगो ने आग पर काबू पाया। तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था। घटना के बाद परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्ची के शव के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दी है।