विजय कुमार शर्मा, बिहार, मोतिहारी। बाबा नगरी सोमेश्वर नाथ जी अरेराज के दरबार मे बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत रंजन एवं सेना के साथियो द्वारा निःशुल्क फूल और बेलपत्र का वितरण किया गया। सभी साथी सदस्यों के साथ अनिकेत रंजन, मुन्ना साह, राहुल कुमार मन्नू जी, अभिषेक पाण्डेय, सुदीश शर्मा, वेद तिवारी, सूरज सिंह, शुभम तिवारी आदि के साथ सैकड़ो साथी उपस्थित रहे।
मोतिहारी :: नवयुवक सेना के द्वारा सोमेश्वर नाथ धाम अरेराज में निशुल्क फूल और बेलपत्र का वितरण