मोतिहारी :: जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

विजय कुमार शर्मा, बिहार, मोतिहारी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रक्सौल अनुमंडल से सम्बन्धित प्रखंडों में क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं यथा:प्रधानमंत्री आवास योजना लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रोत्साहन राशि भुगतान, जियो टैगिंग, आधार अपडेशन आदि की अद्यतन स्थिति एवं सात निश्चय के तहत नल जल, गली पक्कीकरण योजना आदि की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की गई एवम् यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।


वितिय वर्ष 2019-20 के संदर्भ में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को आगामी 24 घंटे के भीतर प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है,साथ ही उक्त योजनान्तर्गत सभी आवास को दिनांक:31 मार्च 2020 तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा।उसी प्रकार वितिय वर्ष 2016-17,2017-18 अन्तर्गत सभी लाभुकों को 31 मार्च 2020 तक आवास पूर्ण करना अनिवार्य होगा।प्रधानमंत्री आवास योजना अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि उक्त योजनान्तर्गत अनेकों लाभुक द्वारा गृह निर्माण पूर्णता में लापरवाही शिथिलता बरती जा रही है,जो सर्वथा अनुचित है।तदनुसार बैठक में उपस्थित ग्रामीण आवास सहायक पर्यवेक्षक प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतेयक पंचायत में कम से कम ऐसे दस लाभुकों (जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत गृह निर्माण हेतु राशि प्राप्त किया है, फिर भी उनके द्वारा गृह निर्माण पूर्णता में शिथिलता का परिचय दिया जा रहा है) के विरूद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया गया है ताकि राशि अपव्यय की स्थिति में राशि वसूली की कारवाई की जा सके।इंदिरा आवास योजना अन्तर्गत लंबित आवास को 31 मार्च 2020 तक एवम् मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को 15/02/2020 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सभी ग्रामीण आवास सहायक को निर्धारित भौगोलिक क्षेत्र में स्वक्षता कार्यकर्ता के रूप में निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन की सख्त हिदायत दी गई है।तदनुसार प्रतेयक पंचायत के प्रतेयक परिवार में शौचालय उपलब्धता निर्माण हेतु (यदि नहीं हो तब) अविलंब आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में प्रतेयक पंचायत में कम से कम दो सामुदायिक शौचलय निर्माण हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।जियो टैगिंग कार्य आधार अपडेशन एवम् प्रोत्साहन राशि भुगतान कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश पूर्व में अनेकों अवसर पर दिया जाता रहा है।प्रगति परिलक्षित भी हुई है तथापि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अभी और तेज़ी अपेक्षित है।तदनुसार उक्त कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत नल जल योजना को इस माह के अंत तक एवम् नली गली पक्कीकरण योजना को आगामी माह तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।वरीय पदाधिकारी कनीय अभियंता प्रखंड विकाश पदाधिकारी के संयुक्त दल को नल जल योजना नली गली पक्कीकरण योजना के निर्धारित मानकों के अनुरूप योजना क्रियान्वयन कि अद्यतन स्थिति की जांच कर जांच प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।उक्त योजनाओ के क्रियान्वयन क्रम में वितिय नियमों के सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया गया है।विचलन की स्थिति में दोषी कर्मी जन प्रतिनिधि के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के अतिरिक्त निलंबन पदच्युति के अतिरिक्त नीलाम पत्र बाद के माध्यम से गबन किए गए राशि की वसूली की कारवाई की जाएगी।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार