मिर्जापुर :: तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित तेजधर ब्रम्हबाबा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में किंग्स इलेवन सुरियावा ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब किया अपने नाम

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। सुरियावा क्षेत्र के मेढ़ी मैदान पर तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित तेजधर ब्रम्हबाबा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला निगोह जौनपुर व किंग्स इलेवन सुरियावां के बीच खेला गया। बेहद ही रोमाचंक मुकाबले में किंग्स इलेवन सुरियावा ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब जीत लिया।बता दें कि निगोह जौनपुर के कैप्टन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निगोह जौनपुर ने 20 ओवर के निर्धारित मैच में 6 विकेट पर 183 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज मृत्युंजय 56 व राजकुमार ने 54 रनो की पारी खेली। सिद्धार्थ दास ने 30 रन व दिव्य प्रकाश ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए किया। किंग्स इलेवन सुरियावा की ओर से गेदबाजी करते हुए मोहम्मद उमर ने 3 विकेट झटके। जबकि भानु प्रकाश व संदीप ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी किंग्स इलेवन सुरियाव की टीम बेहद रोमांचकारी मैच में एक गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 184 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। किंग्स इलेवन सुरियावां की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल चोपड़ा ने शानदार 81 रनों की पारी खेली। संदीप भारतीया ने शानदार 50 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज राजा ने नाबाद 27 रन बनाकर बेहद रोमांचकारी मुकाबला किंग इलेवन सुरियावां के नाम कर दिया।


इस मौके पर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे मेगास्टार आजाद ने विजेता टीम के कैप्टन को ट्राफी व 51000 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं विशिष्ट अतिथि सीओ भूषण वर्मा ने उपविजेता टीम के कैप्टन को 25000 रुपये नगद व ट्राफी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति विनय चौरसिया ने मैन ऑफ द सिरीज रहे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुरियाव के सन्दीप भारतीया को ट्राफी प्रदान की।इस दौरान मुख्य अतिथि मेगा स्टार आजाद ने कहा कि खेल से भाईचारे की भावना बढ़ती है। ऐसे आयोजनों की ही देन है कि हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी देश व विदेश में सुरियावां व भदोही का नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान पूरा खेल मैदान लगभग पचास हजार दर्शको से खचाखच भरा रहा। चौके, छक्के व विकेट पर दर्शको की तालिया व चियर्स लीडर्स के नृत्य से आईपीएल मैच जैसा नजारा रहा। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, चेयरमैन आशाराम यादव, डॉ अजय पांडेय, नन्दलाल गुप्ता, मथुरा यादव, रामबली पांडेय, अमर बहादुर सिंह, जमींदार बिंद, विजय शंकर राय ,थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, राजकुमार सरोज जेपी सिंह, विनोद यादव, राजमणि पांडेय, परमेन्द्र गौतम, सुजीत शर्मा रामजीत, दिनेश दादा, अजित यादव, डा0 मनोज दूबे, नागेंद्र दूबे, नीरज श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, आकास गौड़, आदि हजारों दर्शक मौजूद रहे।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image