अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की चल रही परीक्षाओं को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। बोर्ड परीक्षाओं को शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल द्वारा प्रतिदिन किसी न किसी परीक्षा केंद्र पर औचक निरीक्षण किया जा रहा हैं। जिससे जनपद में नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हो सके।जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज सिटी विकासखंड के अंतर्गत महामंगल वीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तपसी में प्रातः 9:00 बजे ही पहुंचकर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रत्येक कक्ष में जाकर परीक्षा के व्यवस्थाओं को देखा तथा अध्यापकों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जापुर :: जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण