मिर्जापुर :: जनपद भ्रमण कर जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों, थाना व प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल आज जमालपुर विकासखंड के अंतर्गत चल रहे बोर्ड परीक्षा के कई केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।


इस दौरान डीएम दूसरी पाली में चल रहे परीक्षा केंद्र नारायणपुर के नव ज्योति इंटर कॉलेज अदलहाट में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा में बैठे छात्रों के पास गए तथा उनके पेपर व कापी को भी खंगाला। वहीं डीएम ने सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों व कक्ष निरीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी कि नकल विहीन शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराया जाए। उन्होंने इस दौरान केंद्र पर उपस्थित स्टेटिक मजिस्ट्रेट से भी वार्ता कर जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी फुुटेेज को भी देखा तथा कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना सभी केंद्र प्रभारियों की जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


जिलाधिकारी उसके बाद थाना अदलहाट में जाकर थाने का औचक मुआयना व निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पूरे थाना परिसर व थाना परिसर के प्रत्येक कक्ष में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। तदुपरांत थाना में संपूर्ण समाधान रजिस्टर्ड में प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की स्थिति, थाना दिवस रजिस्टर, ऑनलाइन दर्ज शिकायतों का निस्तारण, मुख्यमंत्री व शासन द्वारा प्राप्त जन शिकायत रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, जीडी रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर का बिंदुवार निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि आइजीआरएस व शासन द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान भूमि विवाद, गुंडा, एक्ट, एफआईआर आदि रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।


वहीं जिलाधिकारी ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय भौरख पहाड़ी में जाकर शिक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी स्वयं एमडीएम कक्ष में जाकर बन रहे खाना की गुणवत्ता को देखा तथा किचन में रखे गए सब्जी, मसाला, सरसों का तेल, नमक, आटा, चावल आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से अध्यापकों की उपस्थिति व शिक्षा व्यवस्था के साथ एमडीएम में मिलने वाले खाना, दूध व फल आदि के बारे में जानकारी ली।अपने निरिक्षण के दौरान डीएम ने छात्रों की उपस्थिति, अध्यापकों की उपस्थिति व एमडीएम रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image