विजय कुमार शर्मा, बिहार, मझौलिया(पश्चिम चंपारण)। बीती संध्या रतन माला पंचायत की मुखिया निर्मला तिवारी की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गाय तस्कर ईशा अंसारी पिता खलील अंसारी साकिन खोडवा रतन माला को हिरासत में लेकर शुक्रवार को जेल भेज दिया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी।
मझौलिया(पश्चिम चंपारण) :: मुखिया की सूचना पर गाय तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार