विजय कुमार शर्मा, बिहार, मझौलिया(पश्चिम चंपारण) :: मझौलिया थाना परिसर में पुलिस महानिदेशक पटना गुप्तेश्वर पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस सप्ताह 2020 के अवसर पर वाद विवाद, वृक्षारोपण व पेंटिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर कई पेड़ लगाया गया साथ ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा पेंटिंग भी बनाया गया। यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि इस पुलिस सप्ताह 2020 के अवसर पर थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों सहित जनीप्रतिनिधि तथा छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस पेंटिंग प्रतियोगिता में सबसे बेहतर पेंटिंग बनाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर कर पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में दरोगा उदय कुमार, केपी यादव, सुनील सिंह,योगेन्द्र प्रसाद सिंह,जमादार सर्वेस कुमार, पंकज सिंह,बिपिन कुमार शुक्ल, दिवाकर सिंह, विंदेश्वरी राय सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
मझौलिया(पश्चिम चंपारण) :: पुलिस सप्ताह 2020 के अवसर पर थाना परिसर में वाद विवाद, वृक्षारोपण व पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया