विजय कुमार शर्मा, बिहार, मझौलिया(पश्चिम चंपारण) :: प्रखंड के नौतन खुर्द पंचायत में नल जल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण के आदेश का भय इस पंचायत में स्पष्ट दिख रहा है। पंचायत के मुखिया सुरेंद्र पल ने बताया कि नल जल योजना को लेकर पंचायत में लगभग 2 कड़ोर रुपए आवंटित किए गए है।जिसे पंचायत के सभी 14 वार्डो में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खातों में राशि आवंटन के आधार पर भेज दिया गया है।मुखिया सुरेंद्र पाल ने बताया कि वार्ड नंबर 1,4,6,9तथा 14 में पाईप फिटिंग कार्य हो रहा है। वार्ड नंबर 8,10तथा तेरह में तकनीकी सुधार कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि इस योजना की जांच जेई ,पंचायत सचिव सहीत स्वम उनके द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि हर हाल में होली पर्व तक समस्त पंचायत वासियों को मुख्ययमंत्री नलजल योजना का लाभ पहुचा दिया जाएगा। इसके लिए सभी वार्ड सदसयो को आगाह कर दिया गया है। मुखिया सुरेंद्र पाल चाहे जितना दावा करे होली तक पंचायत के सभी घरों में नल का जल पहुचना संभव नही दिख रहा है। पंचायत के वार्ड नंबर 2 में नल जल योजना का कार्य कछुवे की चाल की तरह हो रहा है।वार्ड नंबर 6 में पाईप फिटिंग से लेकर टंकी लगा ही नही है।