कुशीनगरःःभाकियू (भानु) के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ कप्तानगंज को सौंपा ज्ञापन

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई,कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तीन सूत्रीय माँगों का ज्ञापन भोला नाथ, एस0डी0ओ0, विधुत उपकेन्द्र, कप्तानगंज को सौपतें हुए मांग किये है कि ग्रामसभा लालाछपरा टोला भटवलिया में 25 केबीए का ट्रासंफार्मर लगा था वह तीन दिन पहले अधिक लोड हो जाने के वजह जल गया है। हमारा यूनियन मांग करता है कि वहां पर लगभग 150 बिजली उपभोक्ता है उसको ध्यान में रखते हुए वहाँ पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर तत्काल लगवाया जाय ताकि उस गांव की विधुत ब्यवस्था तत्काल बहाल हो सके। जनपद के कप्तानगंज तहसील अन्तर्गत ग्रामसभा देवरियाबाबू में विधुतीकरण किये हुए लगभग एक साल से ऊपर हो गया है मगर अभी तक उसमें बिजली की सप्लाई का कनेक्शन नही हुआ है तथा कुछ जगह पर पोल में तार भी नही लगाये गये है और ट्रांसफार्मर भी नही लगा है। हमारा यूनियन मांग करता है कि इस आधा अधूरे काम को तत्काल पूरा कराकर बिजली सप्लाई शुरू कराया जाय। जनपद के कप्तानगंज तहसील अन्तर्गत ग्रामसभा देवरियाबाबू में रेलवे ढाला के पास रामकुमार बारी के घर से लेकर केवल टोला जयश्री कमकर के घर तक रेलवे लाइन के उत्तर तरफ काफी आबादी विकसित हो गया है इसको मध्यनजर रखते हुये यहाँ पर विधुतीकरण कराना अतिआवश्यक हो गया है। हमारा यूनियन माँग करता है कि रेलवे ढाला रामकुमार बारी के घर से लेकर केवल टोला जयश्री कमकर के घर तक विधुतीकरण कराया जाय जिसमे 12 पोल की जरूरत है। अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से चेताया है कि यदि उपरोक्त माँगों को आपके द्वारा त्वरित कोई कार्यवाही नही होता है तो हमारा यूनियन एक सप्ताह के बाद आपके कार्यालय को घेरने के लिए बाध्य होंगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर रामप्यारे शर्मा, तहसील अध्यक्ष, कप्तानगंज, चेतई प्रसाद, जिला सचिव, रामअधार प्रसाद, मोहन सिंह, श्याम सिंह, चांद बली, मुनेशर, ढोंढा प्रसाद, के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image