कुशीनगर :: वाहनों के फिटनेस के लिए प्रशासन सख्त एक सप्ताह के भीतर सभी मानक पूर्ण करने का दिया निर्देश, मानक पर खरे नहीं उतरने वाले विद्यालयों पर होगी कानूनी कार्रवाई
आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर। जिला मुख्यालय रविंद्रनगर के बुद्धा पार्क में उत्तर प्रदेश मोटर यान 26 वां संशोधन नियमावली 2019 के अनुसार निर्धारित मानकों पर वाहनों की जांच की गई। सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक आरडी प्रसाद वर्मा के द्वारा सभी विद्यालय वाहनों का जांच किया गया। इस दौरान जांच में राजू सिंह विनय कुशवाहा यात्री कर अधिकारी राजकुमार हृदेश बाबु रमेश मिश्र हर्षवर्धन राज आदि की भी उपस्थिति रही।सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक आर0 डी0 प्रसाद वर्मा ने बताया क़ि आए हुए वाहनों की जांच की गई और यदा-कदा जो कमियां थी उन्हें दर्शाते हुए निर्देशित किया गया कि इसे शीघ्र पूर्ण कराए जाए। अगले रविवार के पूर्व सभी विद्यालय वाहनों की जांच सुनिश्चित कर ली जाएगी। श्री वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि सभी विद्यालय वाहन स्वामी अपने-अपने वाहनों को मानक के अनुरूप नहीं कर पाते हैं तो उन पर आवश्यक रूप से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस वाहनों पर देश के भविष्य और नौनिहाल सफर करते हो उसके मानक से किसी प्रकार के ढिलाई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कुशीनगर संदीप कुमार पंकज अनुपस्थित थे। सूत्रों की माने तो जबसे ओवर लोडिंग के केस में प्रदेश के तमाम जनपदों के एआरटीओ की जाँच चल रही है तबसे श्री पंकज कार्यालय में कभी कभार बिना समय के एक दो घंटे के लिए आते है। वहीं इनके पटल का कार्य डीवीए द्वारा इनका कोड खोल कर कर दिया जाता है। जिससे की इनकी उपस्थिति बनी रहे। विभाग द्वारा कुछ अधिकारी गण को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। ओवर लोडिंग के मामले में ऊंट किस करवट लेगा ये भविष्य के गोद में है।

Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित