कुशीनगर :: पुलिस ने दर्जन भर अभियुक्तों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार कर भेजा जेल

वरिष्ठ संवाददाता, सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। जनपद की विभिन्न थानों की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में वांछित चल रहे दर्जन भर से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल के लिए रवाना कर दिया।
थाना कसया :::... थाना कसया पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्त 1. विजय कुमार भारती पुत्र रामनाथ प्रसाद सा0 नरकटिया बाजार थाना कसया जनपद कुशीनगर, 2. लल्लन राजभर पुत्र रामप्रसाद राजभर साकिन भैसहा पासी टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर, 3.घरभरन पुत्र स्व0 लोटन सा0 चकदेईया थाना कसया जनपद कुशीनगर, 4. रामकेवल पुत्र सन्तु गिरी सा0 भैसहा सदर टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर, 5. संजय भारती पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी नरकटिया बाजार थाना कसया जनपद कुशीनगर, 6. रामवृक्ष पुत्र नथुनी निवासी सोनवरसा पाण्डेय थाना कसया जनपद कुशीनगर के कब्जे से कुल 60 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0 65/2020, 66/2020, 67/2020, 68/2020, 69/2020, 70/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना हाटा :::... थाना हाटा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त हरिओम गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता साकिन अवरवा थाना हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 39/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना कप्तानगंज ::::... थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. प्रदुम्मन सिंह पुत्र रामध्यान सिंह साकिन वार्ड नं0 03 कस्बा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, 2. अरुण सिंह पुत्र रामनरायन सिंह साकिन बड़हरा फार्म थाना पुरैना जनपद महराजगंज, 3. विनोद मोदनवाल पुत्र रामसुभग मोदनवाल साकिन लालचौक कस्बा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर के कब्जे से 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0 30/2020, 31/2020, 32/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही।  वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02), थाना तरयासुजान :::::... थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित 1. गुफरान उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद जिलानी साकिन कोईन्दी गोसाईपट्टी थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, 2. विपिन खरवार पुत्र जितेन्द्र साकिन कोईन्दी बुजुर्ग थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 37/2020 धारा 147,148,342,323,506,308 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वारंटियों की गिरफ्तारी-(01), थाना तुर्कपट्टी :::.... थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित 1राम प्रसाद पुत्र दया साकिन तुर्कपट्टी महुअवा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 1522/02 धारा 7/16 P ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image