सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। थाईलैंड की राजकुमारी चुलाभोर्न क्रोम फ्रा अपने तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पर है।जिसके क्रम में वह कुशीनगर पहुँच चुकी है ।जहाँ वह आज भगवान बुद्ध महापरिनिर्वाण मंदिर जाएंगी, रामाभार स्तूप पर करेंगी विशेष पूजा-अर्चना कर कल फिर थाईलैंड रवाना हो जायेगी। इसके लिये वहां व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।
कुशीनगर :: बुद्व परिनिर्वाण स्थली पहुचीं थाईलैंड की राजकुमारी