मनोज पाण्डेय, कुशीनगर। खड्डा थाने के ग्राम सभा के निवासी ने अपने ही बड़े भाई के आतंक से तंग आकर जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि खड्डा थाना अंतर्गत ग्राम मिश्रौली निवासी रामनरायन यादव ने अपने ही बड़े भाई रामशीष यादव से तंग आकर जनसुनवाई में आवेदन किया है। रामनरायन का कहना है की हमने थाने पर भी ०७ जनवरी २०२० को तहरीर दिया था लेकिन थाने से कोई कार्यवाही नहीं हुई तो १६ जनवारी को एस.पी. कुशीनगर को उनके जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कराइ लेकिन अभी तक इस शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी पूछने तक नहीं आया। जबकी रामनारायण के बड़े भाई द्वारा बार-बार अपने तीनोंं भाइयोंं को प्रताड़ित किया जा रहा है।
बताते चलें कि मामला खाता संख्या 00208 के रकवा 6 बिगहे का है। जहांं एक भाई का हिस्सा सड़क से पीछे तक ड़ेढ़ बीघा जमीं मिलेगा लेकिन कुछ ही जमीं इन तीनो भाइयो को मिला बाकि पूरी जमीन पर रामशीष अकेले हीं काबिज है। बार-बार रामशीष अपने तीनोंं भाइयोंं को प्रताड़ित करता रहता है हिस्सा हड़पने की साजिस सहित तमाम गलत हथकंडे भी अपना रहा है। वहीं न्याय की गुहार लगाए रामनारायण के तीनो भाइयो को कब तक मिलता है न्याय यह एक बड़ा हीं यक्ष सवाल है ? कहीं इन अधिकारियों के लापरवाही से कोई अनहोनी घटित ना हो जाए यह आशंका बनी हुई है।