डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिले के खड्डा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर में दो सास बहू का झगड़ा पूर्व से चल रहा था इसी बिच कुछ गाँव के रंजिस कर्ताओं द्वारा इस अतिक्रमण अभियान का लाभ उठाकर इस घटना को अंजाम दिलवाया।बताते चलेंं की दूधनाथ का एक ही इकलौता पुत्र प्रभु जो अपने पीता के मरने के कुछ ही दिन पहले मरा था। ससुर के साथ पति को भी प्रभु की पत्नी ज्योति नेे ही आग दी। इधर सेवा न होने से बेटे और पतोहू से क्षुब्ध हो कर दूधनाथ ने अपने दूसरे नंबर दामाद के लड़के को सेवा से खुश हो अपनी आरजी में से 4 बिगहा जमीन दीपक को रजिस्ट्री कर दिया। बाद में जब इस बात की जानकारी पतोहू ज्योति को हुई तो अपने माता पिता के साथ जा कर मुकदमा किया। अब मामला यहाँ फसा है की दूधनाथ के द्वारा बनवाये मकान में केवल पतोहू ही रहेगी या दूधनाथ की औरत चनमती भी रहेगी। जबकि मकान में दोनो का ही हिस्सा बराबर हुआ लेकिन पुलिस क्यों केवल पतोहू को ही सरण दे रही है, कहा गया न्याय। इसी मामले में कल शुुुक्रवा ररको अतिक्रमण हटाओ अभियान का फायदा पुलिस के साथ ज्योति को भी हुआ। जिसमे दूधनाथ की औरत के तरफ से बोलने वालोंं को पुलिस ने जमकर मारा पीटा। इस दौरान पुलिस ने गर्भवती को भी पीटा जो कोटवा हॉस्पिटल से रेफर होकर जिला चिकित्सालय में इलाज करा रही है। अब देखा जाये की दूधनाथ की औरत को न्याय मिल पता है की नहीं।
कुशीनगर :: अतिक्रमण हटाओ अभियान में सास बहू के आपसी झगड़े में पुलिस की कर्यवाही में गर्भवती महिला हुई जख्मी