सुनील तिवारी, देवरिया। थाना खुखुंदू अंतर्गत ग्राम परसिया भंडारी में शुक्रवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चल गई l जिसमें दो लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल लाया गया l
मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र यादव एवं रोहित यादव को गोली लगने से सिर में हल्की चोटे हैं l नाली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने इन दोनों पर हमला कर दिया l समाचार लिखे जाने तक खुखुंदू पुलिस किसी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी इस घटना से गांव में दहशत है l
देवरिया :: जमीनी विवाद में चली गोली, दो घायल, पुलिस तहकीकात में जुटी