शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। सुनीता हाइट्स, सुप्रिया रोड, मिर्जा टोला, बेतिया का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय सांसद -सह- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, संजय जायसवाल एवं चनपटिया विधायक, प्रकाश राय की संजुक्ता से फीता काटकर नया भव्य शोरूम का उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर नए शोरूम के प्रोप्राइटर राकेश जयसवाल, नीरज जायसवाल ,ऋतिक जयसवाल ,ऋषि जयसवाल, सुनील जयसवाल ,सुजीत जयसवाल ,मुकेश जयसवाल, सुमन जी की उपस्थिति सराहनीय रही। सुनीता हाइट्स, रिचा फर्नीचर्स के प्रोप्राइटर राकेश जायसवाल ने बताया कि इस प्रतिष्ठान में नीलकमल, नेशनल, संगम ,करीफॉर ,पोज, ग्रीन पैनल के अलावा बहुत सारे प्रोडक्ट, ऑफिस फर्नीचर ,होम फर्नीचर, पार्लर चेयर, स्कूल फर्नीचर ,मैट्रेसइस, स्टील अलमीरा मॉडलर किचन इत्यादि सामानों की बिक्री की जाती है। इसके अलावा प्रोप्राइटर राकेश जायसवाल ने प्रतिष्ठान के अंदर बिकने वाले सामानों पर ऑफर की भी गुंजाइश है। नए-नए ब्रांडो के सामानों की उपलब्धि बड़े पैमाने पर की जाती है साथ- साथ स्पेशल ऑफर भी सामानों की खरीदारी पर बा ई वन गेट वन फ्री की समाविष्ट की भी गुंजाइश रखी गई है।
बेतिया(प.चं.) :: सुनीता हाइट्स शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन