शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बैरिया के द्वारा बैरिया क्षेत्र के पखनाहा बाजार में कई दुकानों पर छापामारी करके दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया है, साथ ही दुकानदारों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। इस संबंध में पता चला है कि मिठाई दुकान पर काम कर रहे 2 बाल मजदूरों को विभाग के प्रयास से मुक्त कराया गया है।
मामला बैरिया थाना क्षेत्र के पख्नहा बाजार में चल रहे मिठाई दुकान, चाय नाश्ता की दुकान, पान दुकान पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा छापा मारा गया, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ,राजन कुमार ओझा ने संवाददाता को बताया कि पख्नाहा बाजार के राधेश्याम मिठाई दुकानदार, जगीराहा निवासी राधेश्याम कुमार व सिरसिया ओपी क्षेत्र के प्रसा निवासी सुरेंद्र शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना अध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने पाखनाहा बाजार में छापेमारी की, इस दौरान मिठाइयों की दुकान पर 2 बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है ,छापेमारी में चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि भी शामिल थे।