शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार ,सत्याग्रह भवन में मुल्क में अमन ,शांति आपसी भाईचारा, एवं राष्ट्रीय सद्भावना के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, चंपारण के गांधीवादी चिंतको ,विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र-छात्राओं ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया !
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह गांधीवादी चिंतक डॉ एजाज अहमद (अधिवक्ता) ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है! यहां विभिन्न धर्म, जाति एवं समुदाय के लोग एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर सदियों से देश के विकास की कड़ी बने हैं !असामाजिक तत्वों द्वारा देश में हिंसा से गांधी वादियों एवं बुद्धिजीवियों को को गहरा सदमा पहुंचा !चंपारण के गांधी वादियो ने देश की जनता एवं सरकार से मांग करते हुए कहा कि हिंसा के लिए भारत में कोई जगह नहीं है! यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि नागरिकों एवं सरकार की बीच नागरिकता संबंधी विवादों को शांति पूर्ण तरीके से, आपसी बातचीत से समाप्त किया जाए ताकि देश में अमन, शांति, आपसी भाईचारा एवं राष्ट्रीय सद्भावना बनी रहे !इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ0 नीरज गुप्ता, बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 शाहनवाज अली ,वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू शरण शुक्ल, नवीदूं चतुर्वेदी, वरिष्ठ पर्यावरणविद, अमित कुमार लोहिया ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं वरिष्ठ समाजसेवी पूजा गुप्ता ने कहा कि विश्व में भारत अमन का देश है! हमारे पुरखों ने देश को आजाद कराने एवं भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जो कुर्बानियां ,धर्म, जाति से ऊपर उठकर दी हैं उसे नई पीढ़ी को याद करने की आवश्यकता है ताकि भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके ,साथ ही बा- बापू एवं स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की सपना पूरा हो सके ! नई पीढ़ी को विरासत में मिले अमन, शांति, आपसी भाईचारा एवं राष्ट्रीय सद्भावना का देश बनाए रखना स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के प्रति हम सब की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी!