शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। अपने निरीक्षण के क्रम में नवागत जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने एमजेके अस्पताल बेतिया का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने अस्पताल प्रशासन से हॉस्पिटल के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित बातचीत की और सभी वार्डों में घूम कर रोगियों और उनके परिजनों से अस्पताल में मिलने वाली दवाइयां, खाना पीना, साफ सफाई ,अस्पतालों के बिस्तर पर रंगीन चादरों एवं समय-समय पर रोगियों को अस्पताल कर्मियों व नर्सों के द्वारा रोगियों के देखभाल समय-समय पर दवा -सुई मिलने की इंतजाम पर सवाल उठाया, कुछ रोगियों ने अस्पताल की व्यवस्था पर जिला पदाधिकारी को पूर्ण रूप से जानकारी दी कि यहां के कर्मी, नर्स का व्यवहार सही नहीं है और समय-समय पर दवा- सुई, खाना पानी का इंतजाम भी समय पर नहीं मिलता है, केवल पैसे की उगाही का मामला सामने भी आया है।
रोगियों ने बताया कि अस्पताल के अंदर दलालों की भीड़ जमा रहती है जो रोगियों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट क्लीनिक में ले जाने के लिए पर मजबूर करते हैं और वहां डॉक्टरों के द्वारा शोषण किया जाता है।
अस्पताल के अंदर आशा कर्मी एवं अन्य कर्मियों के द्वारा भी शोषण में कमी नहीं है ,गरीब और लाचार रोगी को देखने वाला समय पर न कोई डॉक्टर उपलब्ध रहता है, इसके अलावा जिस डॉक्टर की ड्यूटी रहती है वह समय पर आकर रोगियों को नहीं देख पाते हैं और ना वार्ड के अंदर उनका निरीक्षण का काम भी नहीं हो पाता है, रोगियों की शिकायत को सुनकर, जिला पदाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को दुरुस्त काम करने की सलाह दी अन्यथा दोबारा मेरे द्वारा निरीक्षण के क्रम में कोई शिकायत मिली तो हम से बुरा कोई नहीं होगा। डॉक्टरों की ड्यूटी सही समय पर करने की सलाह दी नहीं तो आगे क्या होगा यह आप लोग ही समझ पाएंगे।
बेतिया(प.चं.) :: नवागत जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने एमजेके अस्पताल बेतिया का किया औचक निरीक्षण