बेतिया(प.चं.) :: नंदिनी फिजियो एंड नैरो थेरेपी हेल्थ केयर सेंटर का हुआ उद्घाटन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। नि:शुल्क न्यूरो थेरेपी उपचार केंद्र का आज उद्घाटन, दीप प्रज्वलित कर, नगर सभापति गरिमा देवी शिकारिया ने किया, इस उद्घाटन के अवसर पर नंदनी फिजियो एंड् न्यू रो थेरेपीथेरेपी हेल्थ केयर सेंटर के चिकित्सक एवं फिजियोथेरेपिस्ट की उपस्थिति थी। इस कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया। इस उद्घाटन के अवसर पर डॉ जगन प्रजापति झारखंड से ,डॉक्टर रमन मौर्या, वाराणसी से एवं अन्य डॉक्टर अन्य स्थानों से हेल्थ सेंटर को चलाने के लिए उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के स्वागत में धनंजय शर्मा खड़े थे। इस हेल्थ केयर का संचालन नारी जीर्णोद्धार चेतना संस्थान के द्वारा किया जाएगा।इसके संस्थापक को बिंदा देवी के अलावा इस कार्यक्रम में अन्य सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी गण में मजीद साहब ,आलमगीर हुसैन ,एजाज अहमद ,शेषनाथ शाह ,रविशंकर सिंह ,धनंजय सिंह, अमरूलाह,पारस प्रसाद के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉक्टर हिर्दया नारायण प्रसाद के कर कमलों के द्वारा हेल्थ केयर चलाने वाले डॉक्टरों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टरों के द्वारा बताया गया के इस हेल्थ केयर सेंटर का संचालन का समय 10:00 से 5:00 बजे तक है मगर रविवार के दिन फ्री कैंप का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा रोगियों के रहने सहने का भी व्यवस्था है तथा इलाज सुगम करने के लिए विभिन्न प्रकार के साधनों का भी इंतजाम किया गया है, जिसके द्वारा रोगियों को उनके विभिन्न प्रकार के नस संबंधी रोगों, पैरालाइसिस के अलावा अन्य बीमारियों का भी इलाज यहां संभव हो सकेगा। डॉक्टरों ने संवाददाता को बताया कि यहां नए विधि से इलाज कराया जा सकेगा, जिसमें एलोपैथिक या होम्योपैथ, आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल से बचा जा सकेगा। इस अवसर पर इलाज कराने आए रोगियों में से शंभू सिंह, शारदा देवी, अनु सुमन कुमार के लावा बहुत रोगी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद नगर सभापति गरिमा देवी शिकारिया ने उपस्थित सभी इलाज करने वाले डॉक्टरों से पूरी जानकारी हासिल की और अपने भाषण में कहा कि इस हेल्थ कैंप के चालू हो जाने से पश्चिम चंपारण के जिले के रोगियों को आसानी होगी तथा विभिन्न प्रकार के नस एवं अन्य रोगों से इलाज आसानी से हो सकेगा, इस तरह की हैल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन होने से लोगों के अंदर जागरूकता आएगी और इलाज कराने में सहयोग मिलेगा।


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image