शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। 14 फरवरी को नगर परिषद् की सशक्त स्थाई समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निम्न एजेंडों पर चर्चा कर सहमति हुई।एजेंडा :::.. 1. GeM के माध्यम से दो हो लोडर, जैकेट, बूट, मास्क, वर्दी, जैकेट की निविदा का तकनिकी बीड एवं RAF खोला गया। जल्द ही इन सब की आपूर्ति नगर परिषद को हो जाएगी। 2. विभागीय सख्त निर्देश के बावजूद अबतक DPR में स्वीकृत सफाई संसाधनों की खरीद नहीं हो पाने पर विचार किया गया एवं सभी संसाधनों को तत्काल खरीद करने का निर्णय लिया गया। 3. नगर परिषद् के सैरातों की बंदोबस्ती फरवरी माह में ही सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। 4. वितीय वर्ष 2020-21 के प्रस्तावित बजट प्रारूप को जल्द से जल्द अंतिम रूप देकर अगली विशेष बैठक में प्रस्तुत किया जाय। 5. टीम गठित कर मानव बल एवं मशीन से बरसात के पूर्व नालों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। 6. माननीय पार्षदगण के अनुरोध पर लैपटॉप एवं प्रिंटर वार्डवार उपलब्ध कराने पर सहमति दी गयी। तथा निर्णय लिया गया कि अंतिम निर्णय कल बोर्ड की सामान्य बैठक में लिया जाएगा। 7. नगर परिषद् बोर्ड द्वारा स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता व धीमी गति को दूर करते हुए सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया।
बेतिया(प.चं.) :: नगर परिषद की सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई सम्पन्न