शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोड़ा बेलदारी गांव में खाना बनाने के क्रम में एक 17 वर्षीय युवती बुरी तरह झुलस गई, पीड़िता, रोशनी खातून को बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने 90% जलने की बात बताई है।
गौरतलब है कि रोशनी की मामी शाहजहां खातून ने बताया कि वह खाना बना रही थी, घर के लोग बाहरी हिस्से में बैठे हुए थे ,तभी अचानक उसके कपड़े में सिलेंडर के चूल्हे से आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई है। चिकित्सकों ने कहा है कि वह खतरे से बाहर नहीं है ,इलाज चल रहा है, संभव है कि इसे बेहतर चिकित्सा हेतु पटना रेफर कर दिया जाएगा, इसकी हालत दयनीय बनी रही तो कुछ कहा नहीं जा सकता है।