शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जमीन को गिरवी रख कर ₹100000 लेने हैं वह फिर बेचने का वादा कर पटना के दानापुर थाने के दरोगा संजय कुमार मिश्रित से ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस बाबत तो दरोगा ने अजोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दरोगा के आवेदन पर संजय तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा,पुलिस प्रशासन ने बताया है कि वह पहले मझौलिया थाने में पदस्थापित थे, इसी दौरान संजय तिवारी से संपर्क हुआ, 10 कट्ठा जमीन रेहन रखकर ₹1 लाख 20160में लिया था, मझौलिया से स्थानांतरण होने के बाद तेय होने के बावजूद अनाज देना बंद कर दिया, पैसा वापस मांगने पर 5 कट्ठा जमीन₹5 लाख में बेचने पर तैयार हो गया, इसको लेकर डेढ़ लाख रुपया भी ले लिया, रजिस्ट्री करने के दिन संजय तिवारी फरार हो गया, इसके बाद जमीन दूसरे से भेज देने की जानकारी प्राप्त हुई , पैसा मांगने की दबाव बनाने पर 2017 में 90 हजार का चेक,2018 में 61हजार और दूसरा चेक 36 हजार का दिया, सभी चेकों को बैंकों में डालने पर सभी चेक बाउंस हो गए, खाते में पैसा नहीं रहने के कारण सभी चेक बाउंस हो गए,, इस तरह वह 2.5 लाख रुपए का चूना लगा दिया ।