बेतिया(प.चं.) :: देशभर में ग्रामीण युवाओं के विकास व स्वावलंबी बनाने में जुटा है नेहरू युवा केन्द्र : गरिमा

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया शहर से समीपवर्ती परवतिया टोला के मैदान में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल महोत्सव का आरम्भ सोमवार की शाम किया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया।उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि केंद्रीय कला संस्कृति एवं युवा विकास मंत्रालय की अनुसंगी संस्थान नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा देशभर में युवाओं के विकास व स्वावलंबी बनाने का कार्य अनवरत किया जाता रहा है। इसकी पश्चिम चंपारण जिला शाखा के सौजन्य व पहल से आयोजित यह खेल प्रतियोगिता काफी सराहनीय है। ग्रामीण व सीमांचल क्षेत्र के युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।नप सभापति श्रीमती सिकारिया ने युवाओं से कहा कि आप कल के भारत के भविष्य हैं। पढ़ने लिखने के साथ आपको सामाजिक सरोकार के साथ शारिरीक स्वास्थ्य के प्रति भी ऐसे ही जागरूक रहना चाहिए। समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के निर्णायक रामबालक यादव ने कहा कि खेल के प्रति देश और दुनिया के युवाओं की सोच बदली है। आयोजन में कुंदन पांडेय, संदीप राय रेफरी, लोकेश मौर्या गौनाहा प्रखंड समन्यवक आदि की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेतिया प्रखण्ड लोकेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसका मकसद युवाओं को सशक्त बनाना और ऊर्जावान बनाना है । उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र फुटबॉल, वालीबाल , बैडमिंटन, कबड्डी आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image