बेतिया(प.चं.) :: दहेज के दानवों ने गर्भवती के साथ की मारपीट ,पुलिस ने बचाया, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.) बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के मित्रा चौक की रहने वाली विवाहिता सुनीता कुमारी के ससुराल वालों ने दहेज में चार पहिया वाहन व नगद राशि को लेकर गर्भवती विवाहिता के घर में बंद करके मारपीट कर रहे थे ,सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, विवाहिता व उसके मायके वालों को छुड़ा कर थाने ले गई। घटना शहर के मित्रा चौक मोहल्ले के बताई गई है ,इस घटना के बाद विवाहिता उसके मायके वाले काफी दहशत में हैं ,नगर थाना अध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि विवाहिता सुनीता कुमारी के आवेदन पर उसके पति प्रकाश गुप्ता ,सास ,ससुर ,ननद,व नंदोसी खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्राथमिकी में सुनीता कुमारी ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में ओम प्रकाश गुप्ता से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी ,शादी से ही ससुराल वाले दहेज में चार पहिया वाहन व नगद राशि के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, इसी बीच एक बच्चा भी पैदा हुआ ,उसके बाद भी उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया, वह गर्भवती है, दोपहर 2:30 बजे पति ओमप्रकाश सहित सभी आरोपी आए और घर में बंद करके पिटाई करने लगे ,व मोबाइल फोन छीन लिया ,सुनीता के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसके मायके वालों को सूचना दी। नगर थाने पहुंची विवाहिता सुनीता ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि ससुराल वालों से डेढ़ साल के बच्चे का दूध का पैसा भी नहीं देते हैं जब उसके लिए वह दबाव बनाती है तो उसके साथ मारपीट व हत्या करने की धमकी देते हैं ,उन लोगों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक उसका इस घर में कोई महत्व नहीं है, इतना ही नहीं घर से निकाल देने की धमकी देते हैं ,साथ ही पति की दूसरी शादी करा देने की भी बात करते हैं।


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image