शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। इन दिनों दहेज लोभियों ने महिला को घर से मारपीट कर निकालने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं सुनने को मिल रही है, मगर पुलिस प्रशासन है कि तमाशा बीन बनकर तमाशा देख रही है, इसी क्रम में एक दहेज लोभीयोंं ने दहेज में एक लाख नगद की खातिर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। विवाहिता को बहन के देवर के साथ प्रेम विवाह किया था।
इस बाबत विवाहिता ने बैरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, प्राथमिकी में बताया गया है कि उसकी शादी होने के बाद उसके देवर कलीम अखतर अक्सर घर आता जाता था, इसी बीच उसको प्रेम हो गया, शादी का झांसा देकर वह मुझे घुमाने फिराने लगा। प्रेमी ने पिता से बात कर शादी के लिए राजी कर लिया। इसके बाद उपहार में ₹4 लाख नगद व तीन लाख के सोने का जेवर के साथ एक बाइक भी दी गई थी। बिते दिन वसीम अख्तर, मजहर हुसैन व सफाई अख्तर ने ₹1 लाख और मांग की, विरोध करने पर विवाहिता को घर से धक्का देकर ,मारपीट, गाली-गलौज कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को तलाश कर रही है, ताकि उसको सजा दी जा सके।