बेतिया(प.चं.) :: चोरी से बिजली जलाना महंगा पड़ा, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में बिजली चोरी के मामले में आधा दर्जन उपभोक्ताओं के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


नगर थाना अध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि बिजली विभाग के टाउन 1kg प्रदीप कुमार के आवेदन पर उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमें लाखों रुपए के राजस्व क्षति होने का आरोप लगाया गया है कि बिजली विभाग के जेई प्रदीप कुमार ने बताया है कि लाल बाजार के साथ रानी के आवासीय परिसर में जाने के कारण बिजली कनेक्शन काट दिया गया था फिर भी उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से चोरी करके बिजली जलाई जा रही थी ,जिसके बदले इन पर कार्रवाई करते हुए कुल बकाए का ₹1,27,463 का जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त किला मोहल्ला निवासी, उज्जवल नारायण सिंह द्वारा विद्युत कनेक्शन काटने के बावजूद टोका फंसा कर बिजी जलाने के मामले में ₹5,836 के बकाया को मिलाकर ₹99600 बकाया है, राजेंद्र नगर के प्रदीप भगत सिंह पर 7024 का दण्ड लगाया गया है। इसी प्रकार सभी 6 लोगों को बिजली चोरी करने के आरोप में दंड के साथ इन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। पुलिस इन को पकड़ने के लिए कार्रवाई करने जा रही है।
इसी तरह अगर विभाग के द्वारा जांच टीम गठित करके बिजली चोरी करने वालों को पहचाना जाए जाएगा तो बिजली चोरी पर रोक लग सकती है। इसके अतिरिक्त बिजली विभाग के कर्मियों व पदाधिकारियों के द्वारा भी उपभोक्ताओं से मिलीभगत करके बिजली चोरी करने वालों के साथ मिलकर राजस्व की उगाही करके विभाग के राजस्व पर सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है, अब देखना यह होगा कि विभाग के कर्मियों व पदाधिकारी किस स्तर तक जाकर इसकी जांच कर सकेंगे कि बिजली चोरी करने वालों की वस्तु स्थिति पता चल सके।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार