बेतिया(प.चं.) :: भूमि विवाद मेंं महिला के जबरदस्त पिटाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(पश्चिम चंपारण), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, पुरानी गुदरी में भूमि विवाद को लेकर हथियार के बल पर एक पिता- पुत्र ने एक महिला को जबरदस्त पिटाई कर दी ,उसके कपड़े फाड़ डाले ,गले से सोने की चेन भी छीन लिया ,इसके बाद आरोपी महिला के पति व बच्चों को भी हत्या करने की धमकी देकर फरार हो गए ,इस मामले में पुरानी गुजरी निवासी, प्रशांत मिश्रा की पत्नी अर्चना कुमारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि अर्चना कुमारी के आवेदन पर प्रदीप मिश्रा ,छोटन मिश्रा व उसके पुत्रों शिवम मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ,उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों के गिरफ्तार किया जाएगा। अर्चना ने बताया है कि वह घर में खाना बना रही थी, घर से बाहर उसके पति कुर्सी पर बैठे थे, इसी बीच दोनों आरोपी आए और जमीन पर अर्चना को पटक दिया और मारपीट कर कपड़ा फाड़ दिए, उसके बाद आरोपी ने सोने का चैन छीन लिया ,हथियार ।निकालकर चिल्ला कर कहने लगा कि बच्चों को जिंदा देखना चाहती हो तो जमीन में हिस्सा नहीं मांग ,अगर जमीन मांगोगे तो बच्चों को गोली मार दिया जाएगा।
शहर में इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन घट रही है लेकिन नगर पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बनी रहती है ,घटना होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचती है ,जिससे घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच झगड़ा छुड़ाने में कोई सहायता नहीं मिलती है ,अगर पुलिस दुरुस्त रहती तो इस तरह की घटना खासकर शहरी क्षेत्रों में नहीं घटती।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image