शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के तहत अब लाभार्थियों को काफी फायदा होगा, योजना के लाभार्थियों को राष्ट्रीय आरोग्य निधि (आर ए एन )के तहत ऐसी बीमारियों के इलाज के लिए 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता मिलेगी, जिन पर अधिक खर्च आता है और जो आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं होते हैं, इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संशोधित दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है ,इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में ,सभी क्षेत्रीय कैंसर केंद्र, सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव व विभाग और बीमा कार्यक्रम लागू करने वाले संगठन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को पत्र जारी कर दिया गया है।
इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को गंभीर बीमारियों और महगे इलाज के लिए इस निधि से आर्थिक मदद दी जाती है, दिल्ली स्थित एम्स ,आर ए एम एल ,सफदरगंज, और लेडी हार्डिंग सहित केंद्र सरकार के 14 अस्पतालों में इलाज के क्रम में इस योजना का लाभ मिलता है।
बेतिया(प.चं.) :: आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों को 15 लाख तक का वित्तीय सहायता देने की हुआ प्रावधान