शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। आइडियल फाइनेंसियल कंपनी के द्वारा लोगों को लोन दिलाने के नाम पर लाखों -लाख रुपए का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में कंपनी के संचालक मनोज कुमार, चनपटिया थाना के बगल में तुला राम घाट निवासी सुजीत राम को एजेंट बनाकर लोन दिलाने के नाम पर ग्राहकों से ₹842000 का धोखाधड़ी कर लिया है। इस बाबत फाइनेंस कंपनी के एजेंट सुजीत राम ने चनपटिया थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सुजीत ,फाइनेंस कंपनी के संचालक मनोज कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है, आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। कर्ज देने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी पैसे की उगाही की जाती थी, आइडियल फाइनेंस कंपनी से जुड़कर काम करने पर सैलरी व कमीशन का लालच देकर सुजीत को अपना एजेंट बनाया था, रजिस्ट्रेशन के नाम पर 62,304 रुपैया सुजीत ने खाते में भेज दिया ,मनोज कुमार व वैशाली जिला के महुआ थाना नीलकंठ पुर गांव के श्यामराज बेतिया आकर होटल शांति इंटरनेशनल में रुके थे ,सभी आवेदको ने मुलाकात कर लोन की फार्म भरा, इस दौरान सुजीत ने ₹7,80,000 का भुगतान भी किया ,इसके बाद से टालमटोल शुरू कर दी, 3 माह बाद भी मनोज ने न तो लोन दिया और न ही पैसा ही वापस किया,लोन दिलाने के नाम पर उसके गांव के लोगों का रजिस्ट्रेशन कर पैसे की उगाही की गई है ,महीनों बाद इसका लाभ नहीं दिया गया है।
इस तरह इस जिले में फाइनेंसियल कंपनी के नाम पर लोगों को लोन दिलाने एवं राशि की दुगना करने के लाभ बताकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है ,मगर जिला और पुलिस प्रशासन आंख मूंदे हुई है, जिला से लाखों -लाख रुपया ठगी करके दूसरे जिले के लोग फाइनेंसियल कंपनी के नाम पर ठगी का काम कर रहे हैं और राशि लेकर चंपत हो जा रहे हैं।