बेेतिया(प.चं.) :: सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर बेतिया में वार्षिक उत्सव पर भव्य एवं रंगरंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, बेेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया राज देवड़ी स्थित बाबा हरिदास नागा सरस्वती शिशु बालिका विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम एवं रंगारंग कार्यक्रमों के बीच आरंभ हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया सहित लोक शिक्षा समिति सचिव नकुल कुमार शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियोंं ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं सरस्वती वंदना विद्यालय की बहनों द्वारा प्रस्तुत की गई।
जहां इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया सहित लोक शिक्षा समिति सचिव नकुल कुमार शर्मा आदि गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आए मुख्य व विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप जलाते हुए एवं सरस्वती वंदना विद्यालय की बहनों द्वारा प्रस्तुत की गई।तत्पश्चात अतिथि परिचय एवं सम्मान का कार्य विद्यालय की प्रधानाचार्य सिम्मी वर्मा द्वारा दिया गया। साथ ही साथ स्वागत गीत सहित भाव नृत्य की प्रस्तुति विद्यालय की नन्हे-मुन्ने कलाकार भैया बहनों ने प्रस्तुत किया। जहां यह प्रस्तुति आए मुख्य अतिथि सहित विद्यालय के गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित अभिभावक गण इस प्रस्तुति की सराहना कि। पुनः कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य वक्ता के रूप में लोक शिक्षा समिति सचिव नकुल कुमार शर्मा ने विद्यालय विशेष पर चर्चा विषय को रखते हुए उन्होंने आज के इस दौर में हो रहे शिक्षा, आचरण विचार करते हुए एक नई ऊर्जावान प्रकाश को डाला। उन्होंने आज के बच्चों के विचारों को, समाज में हो रही कुरीतियों के विचारों को, आदि चर्चा विषय में बताया कि बच्चों का आश्रम दिन प्रतिदिन बुराई की स्थितियों में ढलता जा रहा है इन स्थितियों में सुधार तभी हो सकता है जब बच्चे के अभिभावक ही इन विचारों को उन्हें अच्छी शिक्षा द्वारा एवं आज के पहनावा सहित कई सद्गुण विचारों पर ध्यान दें साथ ही साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें योग शिक्षा एवं खेलकूद आदि विषयों पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा मौके पर शिक्षा समिति बिहार विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार विद्यालय के संरक्षक वसंतराव भोसारी स्थानीय सचिव उज्जवल नमन अध्यक्ष डॉक्टर पूर्णिमा वाला श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष रवि रंजन यादव आदि उपस्थित हुए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम बड़ा ही आनंद में एवं सुंदर मैं तरीके से दर्शाया गया जो मुख्य अतिथियों को लाभान्वित किया विद्यालय के शिक्षक गणों में संगीत शिक्षिका रश्मि कुमारी रवि प्रकाश पांडे चंद्रमोहन प्रसाद देवेंद्र जी रंजीत मिश्रा धर्मवीर कुमार धर्मेंद्र पंडित स्नेह लता सिन्हा मानती सिंह आदि ने इस विद्यालय में शिक्षण कार्य को जो उन्नति प्रदान की है एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में ध्यान दिया है इन सभी को देखते हुए विद्यालय परिवार की तरफ से उन्हें सम्मानित भी इस मौके पर किया गया।इस पुनीत अवसर पर समाचार पत्र के प्रतिनिधियों को भी विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार