बगहा(प.चं.) :: यज्ञ का किया गया भव्य शुभारंभ

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.चं.)। अनुमंडल के रामनगर प्रखंड के खटौरी पंचायत के अंतर्गत खटौरा गाँव में भव्य यज्ञ का शुभ आरम्भ कर दिया गया हैं । कनिहर कांत उर्फ अंशू राय ने बताया कि राम जानकी मंदिर वैसे तो वर्षो पुरानी हैं, लेकिन अविलंब के वजह से यह पुर्ण रूप से तैयार नहीं हुई थी, जो ईस वर्ष पुरी तरह से तैयार कर लि गईं हैं। जिसके खुशी में श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महा यज्ञ का आयोजन किया गया हैं , उनहोंने बताया कि रामनगर डि एस पी अर्जुन लाल का काफी सहयोग सुरक्षा को लेकर मिला हैं , इस यज्ञ में पूजा कराने के लिए आचार्य घनश्याम ओझा , विमलेश चतुर्वेदी अयोध्या से पधारे हुए हैं, एवं आस पास गाँव शहर के पंडित भी समलित हुए हैं, जो पहली दिन मंडक प्रवेश, वेदी पुजन से पूजा शुभ आरम्भ किया गया हैं।
इस यज्ञ में रामलीला का भी आयोजन किया गया हैं , श्री जय बजरंगी मिथिला आर्दश रामलीला मंडली जो अयोध्या से चल कर आई हुईं हैं,जो पहले ही दिन से रामलीला कि शुरूआत कर दि गईं हैं। एवं प्रवचन कर्ता नारायणी तिवारी ने राम कथा के माध्यम से बताया कि , जहां भगवान कि कथा होती हैं ,उसी स्थान पर गंगा यमुना ,सरस्वती का वास होता हैं , एवं उस स्थान कि महिमा किसी तीर्थ से कम नहीं होती हैं।, यज्ञ को सफल बनाने मे , पुर्व मंत्री राय विसमोहन शर्मा,राय राजेंद्र शर्मा,राकेश राय , शितांशु अमर, राजू यादव, लक्ष्मण यादव, गुड्डू यादव, साहेब कुमार, अखिलेश यादव, नवल कुमार आदि का काफी सहयोग देखने को मिला हैं।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार