विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.चं.)। ब्रांच मैनेजर एवं जीविका बगहा दो के बीपीएम ने सयुक्त रूप से जीविका समूहों को ऋण वितरण किये। बगहा दो प्रखण्ड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सेमरा ब्रांच में जीविका बगहा 2 के संयुक्त तत्वावधान में कैश क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ब्रांच मैंनेजर मुन्नी देवी एवं बीपीएम वासिफ अली ने सयुक्त रूप से जीविका के 55 समूहों के बीच 55 लाख रुपये ऋण का वितरण किया।
प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक वासिफ अली ने बताया कि बैंक शाखा सेमरा बगहा दो द्वारा उक्त 55 स्वयं सहायता समूहों के बीच 55 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया।हालांकि यह ऋण वितरण का कार्यक्रम जीविका के माध्यम से नियमित रूप से होता रहता है।पूर्व में भी कई लाखों का ऋण वितरण किया जा चुका है और आज भी किया गया हैं। इस ऋण के माध्यम से जीविका दीदियां अपना खुद का व्यवसाय करके आत्मनिर्भर बन सकती हैं।जिससे उनकी आमदनी में भी इजाफा होता है साथ ही साथ ऋण को सहसमय बैंक में नियमित रूप से वापस भी करती हैं। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जीविका की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि जीविका महिलाएं रुपये का सदुपयोग करें। महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो घर व समाज का विकास होगा।मौके पर सामुदायिक समन्वयक अनीता देवी, प्रखंड लेखपाल मो.अरशद और जीविका समूह की तमाम दीदियां, गणमान्य उपस्थित रहे।