बगहा(प.चं.) :: 5.35 करोड़ की लागत से चार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की मिली स्वीकृति, पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने से पंचायतों के विकास में आएगी गति

विजय कुुुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.चं.)। जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले के चार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। जिसमें बगहा-01 प्रखंड के लगुनाहा पंचायत, चनपटिया प्रखंड के महनाकुली पंचायत, ठकराहां प्रखंड के ठकराहां पंचायत एवं बैरिया प्रखंड के बैरिया पंचायत के नाम शामिल हैं।
जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण हो जाने के फलस्वरूप पंचायतों का विकास तीव्र गति से हो सकेगा तथा पंचायत के लोगों को सारी सुविधाएं पंचायत स्तर पर ही मिल सकेगी। उन्होंने कहा है कि चूंकि पंचायत के लोगों के कल्याण एवं विकास हेतु ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है, इसलिए यह आवश्यक है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्रारंभ होने पर संबंधित पंचायत के निवासी स्वयं से निर्माण कार्य का नियमित अनुश्रवण भी करेंगे ताकि कार्य की गुणवत्ता शत-प्रतिशत रहे। उन्होंने कहा कि बैरिया प्रखंड के बैरिया पंचायत में बनने वाले पंचायत सरकार भवन की लागत एक करोड़, तैतीस लाख, एकहतर हजार चार सौ रूपये आएगी। वहीं ठकराहां प्रखंड अंतर्गत ठकराहां पंचायत में एक करोड़, पैतीस लाख, सतहतर हजार नौ सौ साठ रूपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा। चनपटिया प्रखंड के महनाकुली पंचायत में एक करोड़, अठाईस लाख, तेइस हजार, छह सौ रूपया एवं बगहा-01 प्रखंड के लगुनाहा पंचायत में एक करोड़, छतीस लाख, तिरानवे हजार, आठ सौ पैतीस रूपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्रारंभ किया जायेगा।
जिलाधिकारी, डाॅ0 देवरे ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए स्थान, ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर, स्टैडिंग कमिटि की बैठकों के लिए हाॅल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, महत्वपूर्ण कर्मियों के लिए आवासीय खंड, कम्प्यूटराईज्ड सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केन्द्र, स्टोर, पैन्ट्री एवं शौचालय का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त भवन में ही बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम (आरटीपीएस) के तहत विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जानी है। इसके लिए प्रथम तल पर ही काउंटर का निर्माण एवं शेड का निर्माण कराया जायेगा। काउंटरों पर खिड़कियों की उंचाई सामान्य से नीचे रखा जायेगा ताकि आमजन को असुविधा नहीं हो, बल्कि सहुलियत हो। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन का उपयोग बहुदेशीय होगा तथा बाढ़ एवं अन्य आपदाओं के समय में इसका उपयोग किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु यदि जमीन पर पेड़ लगे हुए हैं तो उस पेड़ की कटाई नहीं की जायेगी बल्कि उसे मशीन द्वारा एक किनारे लगाया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में शत-प्रतिशत गुणवत्ता का ख्याल रखा जाय। हर हाल में मानक के अनुरूप ही सभी कार्य संपन्न कराना है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image