बगहा :: चौतरवा पावर ग्रिड से सभी फीडरों के ग्यारह हजार वोल्ट के तार बदलने का कार्य शुरू

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा। चौतरवा स्थित पावर ग्रिड से सभी फीडरों के ग्यारह हजार वोल्ट के तार बदलने का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है। वर्तमान में रतवल फीडर का तार बदलने का कार्य किया जा रहा है।
चौतरवा पावर ग्रिड स्टेशन के जे0ई0 विकास कुमार ने बताया कि उक्त ग्रिड से चार फीडर निकलते हैं जिसमें इंग्लिशिया, कोल्हुआ, छोटकीपट्टी और रतवल शामिल हैं।उन्होंने कहा कि सभी फीडरों के तार पुराने हो चुके थे जिसको लेकर आये दिन फाल्ट और पावर कट की समस्या हो रही थी जिससे बिजली उपभोक्तओं में आक्रोश व्याप्त हो रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि चारों फीडरों के ग्यारह हजार वोल्ट के तार बदले जाएंगे। वही तार बदलने का कार्य वोल्टास कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में रतवल फीडर का तार बदला जा रहा है इस फीडर के कार्य पूरा होने पर दूसरे फीडर का कार्य किया जाएगा। साथ ही जे0ई0 ने बताया कि जिस फीडर में तार बदलने का कार्य किया जाएगा उस फीडर कि बिजली सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।वही तेज गति से तार बदलने के लिए तकरीबन डेढ़ दर्जन मजदूर और बिजली मिस्त्री लगे हुए हैं।


Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित